जालंधर: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मद्देनजर 1 नवंबर को जालंधर शहर में भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए, जिला उपायुक्त (DC) जालंधर हिमांशु अग्रवाल ने जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।
आदेशों के मुताबिक, 1 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद सभी निजी व सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों व स्टाफ के लिए छुट्टी रहेगी।
प्रशासन ने यह फैसला धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए और यह सुनिश्चित करने के लिए लिया है कि नगर कीर्तन के दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ को किसी भी तरह की आवाजाही संबंधी परेशानी का सामना न करना पड़े। यह नगर कीर्तन गुरुद्वारा दीवान अस्थान प्रबंधक कमेटी व अन्य सिख संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
