जालंधर में शुरू हुई जूनियर और सीनियर पंजाब बैडमिंटन चैंपियनशिप

Punjab

जालंधर: जूनियर और सीनियर पंजाब बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत आज रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम, जालंधर में जोश और उत्साह के साथ हुई। इस प्रतियोगिता में पंजाब के 23 जिलों से 350 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

इस प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री संदीप शर्मा (आईपीएस), ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस, जालंधर ने किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण और चरित्र विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, “खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि मन को भी मजबूत बनाते हैं। ये अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास सिखाते हैं तथा तनाव को कम करते हैं। जो युवा खेलों में सक्रिय रहते हैं, वे पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं।”

पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के मानद सचिव श्री रितिन खन्ना ने बताया कि यह चार दिवसीय प्रतियोगिता 13 नवंबर को समाप्त होगी।उन्होंने कहा कि खिलाड़ी सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
विजेता खिलाड़ी इटानगर और विजयवाड़ा में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पंजाब का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पुरस्कार वितरण समारोह गुरुवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें डॉ. हिमांशु अग्रवाल (आईएएस), डिप्टी कमिश्नर, जालंधर विजेताओं को सम्मानित करेंगे।इस मौके पर एशियन ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट जगशेर खंगुरा और थाईलैंड ओपन ब्रॉन्ज़ मेडलिस्ट अभिनव ठाकुर को भी एसोसिएशन की ओर से ₹21,000 नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन, जालंधर की ओर से खिलाड़ियों और कोचों के लिए पूरे टूर्नामेंट के दौरान भोजन और नाश्ते की विशेष व्यवस्था की गई है।

कार्यक्रम में श्री अनिल भट्टी, श्री जे.के. गुप्ता, श्री कुसुम कैपी और श्री धीरज शर्मा (ज्वाइंट सेक्रेटरी, PBA) सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *