पंजाब पुलिस की बड़ी कामयाबी: आर्मेनिया बैठे हैंडलर के तीन गुर्गे हथियारों समेत गिरफ्तार

Punjab

अमृतसर: पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने की मुहिम के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर और काउंटर इंटेलिजेंस पठानकोट ने एक संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने एक गैंगस्टर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान यूसुफ मसीह, सैमुअल मसीह और साहिबजीत सिंह के रूप में हुई है, जो बटाला क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो .30 बोर की स्टार-मार्क पिस्तौल, दो मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही वारदात में इस्तेमाल की जा रही एक स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है।

प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि ये तीनों आरोपी आर्मेनिया में छिपे वांटेड गैंगस्टर राजा हारूवाल के इशारे पर काम कर रहे थे। राजा हारूवाल ने ही इनके लिए हथियारों की डिलीवरी का इंतजाम किया था। डीजीपी के मुताबिक, यह मॉड्यूल हथियारों की तस्करी के अलावा इलाके में जबरन वसूली (फिरौती) की योजना भी बना रहा था और कई लोगों की रेकी कर चुका था। एआईजी एसएसओसी सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर बटाला क्षेत्र में नाकाबंदी कर इन्हें दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उन पर पहले भी हत्या के प्रयास, अपहरण और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *