श्री आनंदपुर साहिब: पंजाब सरकार ने श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य समागमों के लिए पवित्र नगरी श्री आनंदपुर साहिब में सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सरकार ने लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। समागमों की शुरुआत पहले ही दिल्ली और पंजाब के विभिन्न हिस्सों में कीर्तन दरबार और लाइट एंड साउंड शो के जरिए हो चुकी है। 19 नवंबर को श्रीनगर से चला नगर कीर्तन 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। इसके अलावा, माझा-दोआबा, मालवा-1 और मालवा-2 रूटों से आने वाले विशाल नगर कीर्तन भी 22 नवंबर को श्री सीस गंज साहिब पहुंचेंगे।
23 नवंबर को बाबा बुढ्ढा दल छावनी में श्री अखंड पाठ साहिब का आरंभ होगा और विरासत-ए-खालसा में गुरु साहिब के जीवन पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा। उसी दिन सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें श्री श्री रविशंकर समेत देश के प्रमुख धार्मिक नेता शामिल होंगे। 24 नवंबर को भाई जैता जी की यादगार पर पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है और हेरिटेज वॉक का आयोजन भी होगा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तीन-स्तरीय (श्रेणी ए, बी और सी) पार्किंग प्रणाली लागू की है। पार्किंग स्थलों से मुख्य गुरुद्वारों तक जाने के लिए 500 ई-रिक्शा और बसों सहित शटल सेवा का विशेष प्रबंध किया गया है।
संगत के ठहरने के लिए दो विशाल टेंट सिटीज़—’चक्क नानकी निवास’ और ‘भाई मती दास निवास’—स्थापित की गई हैं, जिनमें 10,000 लोगों के रहने की व्यवस्था है। 81 एकड़ में फैली इन टेंट सिटीज़ में हाई-स्पीड वाई-फाई, सीसीटीवी, 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं और आम आदमी क्लीनिक जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया है और 8,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। शहर के चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए एएनपीआर कैमरे और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि संगत को सुरक्षित और रूहानी माहौल मिल सके।
