चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने जापान दौरे के पहले दिन प्रमुख जापानी उद्योगपतियों के साथ मैराथन बैठकें कीं। उन्होंने पंजाब को निवेश के लिए सबसे पसंदीदा गंतव्य बताते हुए जापानी कंपनियों को अपने कारोबार का विस्तार करने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने जेबीआईसी, यामाहा, होंडा मोटर और फुजित्सु लिमिटेड जैसी दिग्गज कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उन्नत विनिर्माण, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड प्रोसेसिंग और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी की वकालत की।
मुख्यमंत्री ने जापानी निवेशकों को मार्च 2026 में मोहाली में होने वाले ‘6वें प्रगतिशील पंजाब निवेशक सम्मेलन’ में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब और जापान के बीच विश्वास और गुणवत्ता के आधार पर मजबूत रिश्ते बन सकते हैं। मान ने बताया कि कई जापानी कंपनियां पहले ही पंजाब में सफलता की कहानी लिख रही हैं और सरकार नए निवेशकों को हर संभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पंजाब का भविष्य आधुनिक उद्योगों और वैश्विक सहयोग के साथ नए रूप में आकार ले रहा है।
