चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के जापान दौरे का चौथा दिन राज्य के औद्योगिक भविष्य के लिए बेहद उत्साहजनक रहा। शुक्रवार को ओसाका में आयोजित बिजनेस रोड शो को भारी प्रोत्साहन मिला, जिसमें प्रमुख जापानी कंपनियों ने हिस्सा लिया और पंजाब में निवेश करने की गहरी इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन कंपनियों की उपस्थिति भारत-जापान आर्थिक संबंधों की मजबूती का प्रमाण है। उन्होंने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि पंजाब सरकार का लक्ष्य युवाओं के लिए अवसर पैदा करना और निवेशकों के लिए एक विश्वसनीय माहौल तैयार करना है।
सीएम मान ने पंजाब की रणनीतिक स्थिति और कनेक्टिविटी को राज्य की सबसे बड़ी ताकत बताया। उन्होंने निवेशकों के सामने पंजाब के मजबूत औद्योगिक क्लस्टर, निर्बाध बिजली आपूर्ति और कुशल कार्यबल का खाका पेश किया। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से ‘फास्टट्रैक पंजाब सिंगल-विंडो सिस्टम’ का जिक्र किया, जो 173 से अधिक जी2बी सेवाएं और ऑटो-डीम्ड मंजूरियां प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से अब तक 1.4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश धरातल पर उतारा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने ओसाका में एयर वाटर इंक, ओसाका चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ओसीसीआई) और अन्य कई संस्थाओं के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें कीं। अंत में, उन्होंने सभी निवेशकों को मार्च 2026 में मोहाली में होने वाले ‘प्रोग्रेसिव पंजाब इन्वेस्टर समिट’ में शामिल होने का न्योता दिया।
