डॉन 3: क्या फिर लौटेगा ‘असली डॉन’? शाहरुख खान की वापसी की चर्चा, लेकिन रखी है एक बड़ी शर्त!

Entertainment

एंटरटेनमेंट डेस्क: फरहान अख्तर की सबसे चर्चित फ्रेंचाइजी ‘डॉन 3’ को लेकर सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले काफी समय से रणवीर सिंह का नाम इस फिल्म से जुड़ा हुआ था, लेकिन अब गलियारों में खबर है कि मेकर्स की सुई एक बार फिर शाहरुख खान (SRK) पर आकर टिक गई है। फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद बदले समीकरणों के बीच फैंस के लिए यह किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

शाहरुख खान की वापसी और ‘जवान’ वाला कनेक्शन

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स (टेलीचक्कर) के अनुसार, शाहरुख खान अपने आइकॉनिक किरदार ‘डॉन’ को दोबारा जीने के लिए तैयार हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए डायरेक्टर फरहान अख्तर के सामने एक दिलचस्प शर्त रख दी है।

क्या है वो शर्त? दावा किया जा रहा है कि शाहरुख चाहते हैं कि फिल्म ‘जवान’ के निर्देशक एटली (Atlee) को भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया जाए। शाहरुख का मानना है कि एटली के जुड़ने से फिल्म का स्केल और मास अपील कई गुना बढ़ जाएगी, जो ‘डॉन’ जैसी बड़ी फ्रेंचाइजी के लिए जरूरी है।

फिल्म को लेकर अब तक का घटनाक्रम:

  • रणवीर सिंह का नाम: पहले शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने की खबरें थीं।

  • बदले हालात: फिल्म ‘धुरंधर’ के बाद रणवीर सिंह के प्रोजेक्ट से अलग होने की चर्चाएं तेज हुईं।

  • मेकर्स की पसंद: फरहान अख्तर और उनकी टीम एक बार फिर शाहरुख को ही ‘डॉन’ के रूप में पेश करना चाहती है।

नोट: हालांकि इस खबर ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है, लेकिन अभी तक फरहान अख्तर, शाहरुख खान या एटली की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि (Official Confirmation) नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *