चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब: श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र में शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करते हुए एक आधिकारिक प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया। बैंस ने कहा कि गुरु साहिब ने तिलक-जंजू और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जो बलिदान दिया, उसकी मिसाल दुनिया में कहीं नहीं मिलती। उन्होंने भाई मती दास, भाई सती दास और भाई दयाला जी की कुर्बानियों को भी याद किया।
बैंस ने कहा कि यह वही धरती है जहां से गुरु साहिब ने अपनी अंतिम यात्रा शुरू की थी और जहां भाई जैता जी उनका शीश लेकर आए थे। उन्होंने 350वें शहीदी दिवस को मनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए व्यापक प्रबंधों का ब्यौरा दिया, जिसमें चार नगर कीर्तन, लाइट एंड साउंड शो और ड्रोन शो शामिल हैं। बैंस ने कहा कि गुरु साहिब की शहादत धर्मनिरपेक्षता की नींव थी और आज हमें उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने इस दिवस को राष्ट्रीय स्तर पर मनाने की अपील भी की।
