मोहाली : मोहाली में सोमवार को एक कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फैंस बनकर इस खिलाड़ी के करीब पहुंचे हमलावरों ने करीब से कई गोलियां चलाई जिससे राणा बलाचौरिया नामक खिलाड़ी की मौत हो गई। इस हादसे की जिम्मेवारी बंबीहा गैंग ने लेते हुए कहा कि उन्होंने इसे मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है।
सोमवार को मोहाली का सोहाना इस घटना से थर्रा उठा। यहां चलते मैच के बीच फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार लोगों ने गोलियां चलाईं। इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
राणा बलाचौरिया की शादी मात्र दस दिन पहले ही हुई है। हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। इसी दौरान फायरिंग कर दी। इस हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। कहा है कि इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का साथ दिया था। हमने उसकी हत्या का बदला लिया है।
हालांकि इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधे घंटे पहले ही यह हमला हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।
