जालंधर: शहर में आज शाम को 20 अलग-अलग स्थानों पर रावण दहन के साथ विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य आयोजन बल्टर्न पार्क और साईं दास पब्लिक स्कूल में होंगे, जहां तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साईं दास स्कूल में शहर का सबसे ऊंचा 100 फुट का रावण का पुतला जलाया जाएगा। खास बात यह है कि यहां रावण के साथ-साथ पाकिस्तानी आतंकवाद का पुतला भी फूंका जाएगा।
शहर में सुबह से ही पुतलों को खड़ा करने का काम जारी है। इसी बीच, आज सुबह चली तेज हवा के कारण एक जगह रावण के पुतले की गर्दन टूट गई, जिसे ठीक करने के लिए कारीगर जुटे रहे।
श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी की ओर से साईं दास स्कूल ग्राउंड में मुख्य आयोजन किया जा रहा है। कमेटी के प्रधान तरसेम कपूर और महासचिव गोपाल गुप्ता ने बताया कि यहां 100 फीट के रावण के अलावा 80 फीट का कुंभकर्ण और 70 फीट का मेघनाद का पुतला भी दहन किया जाएगा। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम से पहले प्रभु श्रीराम, सीता और लक्ष्मण सहित रावण और उसकी सेना की भव्य झांकियां निकाली जाएंगी, जिसमें लगभग 200 कलाकार भाग लेंगे।
दशहरा उत्सव को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। शहर में कोई रूट डायवर्ट तो नहीं किया गया है, लेकिन सभी प्रमुख चौकों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। खासकर साईं दास स्कूल के पास माई हीरा गेट और पटेल चौक पर ट्रैफिक को सुचारु रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, जो रॉन्ग साइड से आने वाले वाहनों पर भी नजर रखेंगे। इस वर्ष रावण दहन के लिए शहर में कोई बड़ा नेता शामिल नहीं हो रहा है।
