बटाला: शुक्रवार देर रात बटाला शहर गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। खजूरी गेट स्थित जस्सा रामगढ़िया चौक के पास एक बूट हाउस के सामने कुछ अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस सनसनीखेज वारदात में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शोरूम मालिक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने मृतकों की पहचान गांव बूलेवाल निवासी सरबजीत सिंह उर्फ काका और गांधी चौक बटाला के रहने वाले कनव महाजन के रूप में की है। घायलों में अमृतपाल सिंह, युगल किशोर, अमनजोत सिंह, संजीव सेठ और बूट शोरूम के मालिक चंद्र चंदा शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में फायरिंग की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब नौ बजे कुछ हमलावर जस्सा रामगढ़िया चौक के पास आए और बूट हाउस के सामने खड़े लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस अचानक हुए हमले से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया। सभी घायलों को तत्काल बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।
सिविल अस्पताल में तैनात डॉ. साहिल ने बताया कि सरबजीत और कनव की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी। घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी संजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने बताया, “इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हैं। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।” पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
